Rohit Sharma recently celebrated his 33rd birthday, Mohammed Shami also wished him Happy birthday. Replying to Mohammed Shami, Rohit Sharma tried to troll Shami on his english, But MD Shami also responded emphatically and said that Biryani is no longer available now only Bhaag Milkha Bhaag.
रोहित शर्मा ने हाल में ही अपना 33वां जन्मदिन मनाया और उनको बधाई देने वालों की लिस्ट काफी लंबी रही।रोहित को जन्मदिन की बधाई देने वालों में शमी भी शामिल रहे। मोहम्मद शमी को जवाब देते हुए रोहित ने लिखा, क्या बात है भाई, बिरयानी खाते खाते ये कहां से सीख लिया, रोहित शर्मा के ट्वीट पर शमी ने भी जोरदार जवाब दिया और कहा कि अब नहीं मिलती है बिरयानी अब तो भाग मिल्खा भाग हो गए हैं।
#RohitSharma #MohammedShami #YuvrajSingh